1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पनियरा के पहलवान ने दिल्ली के पहलवान को दिखाएं आसमान के तारे

पनियरा के पहलवान ने दिल्ली के पहलवान को दिखाएं आसमान के तारे

पनियरा के पहलवान ने दिल्ली के पहलवान को दिखाएं आसमान के तारे

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज:: आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड न० 3 श्यामकाट बगीचे में आज छठ पर्व के अवसर पर भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पढ़ें :- UP Weather : लखनऊ समेत मध्य यूपी में रुक-रुक कर हो रही है बारिश, 6 दिसंबर को होगी मिचौंग तूफान की वापसी

इस कुश्ती प्रतियोगिता में महराजगंज, भैरहवा, अयोध्या, कानपुर और दिल्ली के पहलवानो ने हिस्सा लिया। सभी पहलवानो ने अपने करतब का जोर आजमाइश कर महराजगंज पनियरा के पहलवान ने दिल्ली के पहलवानों को धूल चटाया। भैरहवा के पहलवान ने कानपुर के पहलवान को पटकनी देकर आसमान के तारे दिखाएं।

फाइनल राउंड में पनियरा और दिल्ली के पहलवान ने अपनी ताकत का जोर अजमाइश किया और करीब 10 मिनट तक दोनों पहलवान एक दुसरे को पटकनी के देने के लिए जुझते रहे। अंत में पनियरा के पहलवान गुड्डू यादव ने दिल्ली के पहलवान मोहित को चारो खाने चित कर विजेता बना। विजेता पहलवान को आयोजक समिति के कन्हैया साहू,युवा समाजसेवी सोनू साहू ने साईकिल देकर पुरस्कृत किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...