1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. परमवीर सिंह ने CM उद्धव को लिखा पत्र, कहा-अनिल देशमुख हर महीने मांगते थे 100 करोड़

परमवीर सिंह ने CM उद्धव को लिखा पत्र, कहा-अनिल देशमुख हर महीने मांगते थे 100 करोड़

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। पूर्व पुलिस ​कमिश्नर ने पत्र में कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख हर महीने 100 करोड़ रुपयों की मांग करते थे। आरोप है कि इसके लिए उन्होंने सचिन वाजे से कहा था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। पूर्व पुलिस ​कमिश्नर ने पत्र में कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख हर महीने 100 करोड़ रुपयों की मांग करते थे। आरोप है कि इसके लिए उन्होंने सचिन वाजे से कहा था।

पढ़ें :- UP Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में तेज आंधी - बारिश के साथ गिरेंगे ओले

परमवीर सिंह के इन आरोपों से महाराष्ट्र में सियासी घमासान मच गया है। बता दें कि हाल ही में परमबीर सिंह को मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटाया गया था। परमबीर सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि सचिन वाजे ने मुझे बताया था कि अनिल देशमुख ने उससे हर महीने 100 करोड़ रुपये करने को कहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...