1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Parliament Budget Session Live : संसद की पहली मंजिल से विपक्ष ने लहराया पोस्टर, सदन के बाहर बवाल, राहुल-अदाणी मुद्दे पर कार्यवाही स्थगित

Parliament Budget Session Live : संसद की पहली मंजिल से विपक्ष ने लहराया पोस्टर, सदन के बाहर बवाल, राहुल-अदाणी मुद्दे पर कार्यवाही स्थगित

Parliament Budget Session Live :  संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी हंगामा जारी रहा। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राहुल गांधी की ओर से भारत के लोकतंत्र के बारे में लंदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा सांसदों का विरोध जारी है। सरकार की तरफ से मंगलवार को भी राहुल से माफी की मांग की गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Parliament Budget Session Live :  संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी हंगामा जारी रहा। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राहुल गांधी की ओर से भारत के लोकतंत्र के बारे में लंदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा सांसदों का विरोध जारी है। सरकार की तरफ से मंगलवार को भी राहुल से माफी की मांग की गई।

पढ़ें :- Stock Market Crash: ईरान में इजरायली अटैक से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स-निफ्टी धड़ाम

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सरकार और विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित होने के बाद दोपहर 1 बजे अपने कक्ष में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। बताया गया है कि यह बैठक लोकसभा स्पीकर के चैंबर में हो रही है।

दूसरी तरफ विपक्ष ने भी अदाणी मुद्दे पर जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने में सरकार की विफलता के मुद्दे पर हुए हंगामा किया। इस प्रदर्शन के बाद ही दोनों सदनों को स्थगित किया गया। हालांकि, विपक्ष ने इसके बाद संसद के बाहर जमकर बवाल किया और संसद की पहली मंजिल से पोस्टर भी लहरा दिए।

अदाणी मामने पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद की पहली मंजिल पर विरोध प्रदर्शन किया।

पढ़ें :- Pakistan Suicide Attack : पाकिस्तान में जापानी नागरिकों की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, दो लोगों की मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...