संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को भी हंगामेदार शुरूआत हुई। चीन के मुद्दे पर विपक्ष लगातार संसद में चर्चा की मांग कर रहा है। इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। सत्र शुरू होते ही चीन पर चर्चा की मांग होने लगी, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी भी की। इसके चलते कार्यवाही को रोकना पड़ा।
Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को भी हंगामेदार शुरूआत हुई। चीन के मुद्दे पर विपक्ष लगातार संसद में चर्चा की मांग कर रहा है। इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। सत्र शुरू होते ही चीन पर चर्चा की मांग होने लगी, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी भी की। इसके चलते कार्यवाही को रोकना पड़ा।
यही नहीं संसद के शीतकालीन संत्र में कोरोन के बढ़ते केस का भी असर देखने को मिला है। संसद के दोनों सदनों में सांसद मास्क में नजर आए। साथ ही लोकसभा स्पीकर ने भी सांसदों से मास्क पहनने की अपील की है। बता दें कि, संसद में पिछले कई दिनों से चल रहा हंगामा आज भी जारी रहा।
रणनीति पर चर्चा करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में विपक्ष के नेता से मुलाकात की। जिसके बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने चीनी घुसपैठ पर सरकार से चर्चा की मांग की।
राज्यसभा में मास्क लगाकर पहुंचे पीएम मोदी
राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और कई अन्य सांसद मास्क पहनकर पहुंचे हैं। वहीं चीन से तनाव के मुद्दे पर चर्चा को लेकर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।