1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament Winter Session 2021: राहुल गांधी बोले-सरकार के पास मृत किसानों का आंकड़ा नहीं लेकिन मेरे पास है

Parliament Winter Session 2021: राहुल गांधी बोले-सरकार के पास मृत किसानों का आंकड़ा नहीं लेकिन मेरे पास है

Parliament Winter Session 2021: संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान आंदोलन के दौरान मृत किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन मृत किसानों का आंकड़ा सरकार के पास नहीं है लेकिन उनके पास ये आंकड़ा है। कहा जाता है कि किसान आंदोलन में 700 किसानों की जान गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Winter Session 2021: संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान आंदोलन के दौरान मृत किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन मृत किसानों का आंकड़ा सरकार के पास नहीं है लेकिन उनके पास ये आंकड़ा है। कहा जाता है कि किसान आंदोलन में 700 किसानों की जान गई है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में कई ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसानों और देश से माफी मांगी और उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है। इसके बाद भी आपकी सरकार कहती है कि आपके पास कोई आंकड़ा नहीं है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पंजाब सरकार ने लगभग 400 किसानों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया है। इसमें 152 लोगों को रोजगार भी दिया गया है।

हमने हरियाणा के 70 किसानों की सूची तैयार की है। आपकी सरकार कहती है कि आपके पास उनके नाम नहीं हैं, लेकिन हमारे पास सभी के नाम उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि, 12 सांसदों के निलंबन का विरोध कर रहे सांसदों का मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सपा सांसद जया बच्चन ने भी समर्थन किया। गांधी प्रतिमा के पास चल रहे धरने में दोनों नेता शामिल हुए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...