1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Pathan Controversy: दीपिका की बिकिनी को लेकर बरेली में मॉल में हुई जम करा मारपीट 

Pathan Controversy: दीपिका की बिकिनी को लेकर बरेली में मॉल में हुई जम करा मारपीट 

फिल्म पठान रिलीजिंग से पहले ही कई तरह के विवादों से घिरी रही है वहीं रिलीज के बाद तो बरेली के एक मॉल से मार पीट तक की खबर सामने आ रही है. दरअसल, बरेली के एक मॉल में भी पठान फिल्म चल रही थी। जैसे ही दीपिका के भगवा बिकनी में बेशर्म वाला गाना आया तो किसी शरारती तत्व ने अजीब कमेंट करने आरम्भ कर दिए तथा मोबाइल से मूवी का वीडियो बनाने लगे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Pathan Controversy: फिल्म पठान रिलीजिंग से पहले ही कई तरह के विवादों से घिरी रही है वहीं रिलीज के बाद तो बरेली के एक मॉल से मार पीट तक की खबर सामने आ रही है. दरअसल, बरेली के एक मॉल में भी पठान फिल्म चल रही थी। जैसे ही दीपिका के भगवा बिकनी में बेशर्म वाला गाना आया तो किसी शरारती तत्व ने अजीब कमेंट करने आरम्भ कर दिए तथा मोबाइल से मूवी का वीडियो बनाने लगे।

पढ़ें :- Honey Singh Documentary: हनी सिंह पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री, प्रोड्यूसर Guneet Monga ने किया खुलासा

वहीं सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने वीडियो बनाने से रोका तथा कहा कि यह नियमों के खिलाफ है। इस पर हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। हंगामे की सूचना पर थाना इज्जतनगर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची तथा कुछ लोगों को हिरासत में लिया फिर मामला शांत हुआ। कहा जा रहा है कि सिनेमा हॉल में तैनात बाउंसरों ने एक युवक को खूब पीटा तथा उसके कपड़े तक फाड़ दिए।

इस के चलते कई लोग गंभीर तौर पर घायल हुए।  पूरे मॉल में मारपीट से हड़कंप मच गया तथा हर ओर चीख-पुकार मच गई। घटना की खबर प्राप्त होते ही पुलिस पूरे बल के साथ मौके पर पहुंची तथा मामले को शांत कराया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह घटना बुधवार देर रात को हुई।

पुलिस ने की दबंगों की पहचान 

पुलिस CCTV के आधार पर अपराधी लड़कों की पहचान में कर रही है। थाना इज्जतनगर के इंचार्ज अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सिनेमाघर में मारपीट करने वाले युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कई लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। साथ ही कुछ लड़कों की पहचान भी की गई है।

गंभीर तौर पर चोटिल हुए लड़कों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान बुधवार को देशभर रिलीज हुआ। विवाद और विरोध के बीच सिनेमा हॉल में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। सिनेमा घरों में एडवांस बुकिंग की चल रही है।

पढ़ें :- इंडस्ट्री ने फिर खोया दिग्गज सितारा, फेमस गायक बॉबी कैलडवेल का निधन

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...