1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. पेट्रोल भरते समय पेट्रोलपंपकर्मी बार-बार नोजल की नोब क्यों दबाता है, ध्यान दिया है

पेट्रोल भरते समय पेट्रोलपंपकर्मी बार-बार नोजल की नोब क्यों दबाता है, ध्यान दिया है

पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। ऐसे में जरा सोचिए अगर आपके साथ किसी तरह का धोखा या ठगी न हो इसके लिए बहुत सतर्क रहने की जरुरत है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। ऐसे में पेट्रोल भराते समय पेट्रोलपंप कर्मी की जरा सी भी हरकत से मन में शक होना की कहीं आप किसी प्रकार की धोखाधड़ी या ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे ये शक होना बेहद आम बात है।

पढ़ें :- Aprilia RS 660 Trofeo : भारत में लॉन्च हुआ अप्रिलिया आरएस 660 ट्रोफियो वेरिएंट , जानें कीमत और डिजाइन

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि कभी कभी पेट्रोल पंप कर्मी गाड़ी में पेट्रोल भरते समय नोजल की नोब को बार बार दबाता है। जरुर आपके मन में शक होता होगा कहीं आपके साथ किसी प्रकार का धोखा या ठगी तो नहीं हो रही।

जबकि कई बार नोजल को गाड़ी में लगाकर नोब को दबाकर छोड़ देता है। फिर पेट्रोल भरे जाने पर उसे गाड़ी से निकाल देता है। जब पेट्रोल पंपकर्मी नोजल को गाड़ी की टंकी लगाकर छोड़ देता है तो पेट्रोल भराने वाले को लगता है पेट्रोल गाड़ी में सही से भरा जा रहा है।

अगर वह गाड़ी में नोजल लगाने के बाद उसे पकड़े रहे और नोब को बार बार दबाए तो लोगों को शक होता है कि कहीं उनके साथ किसी तरह का धोखा या ठगी तो नहीं हो रही।

दरअसल, जब पेट्रोलकर्मी गाड़ी में पेट्रोल भरते समय नोजल की नोब को बार बार दबाता है तब वह किसी तरह का धोखा या ठगी नहीं कर रहा होता बल्कि पेट्रोल पंप मशीन से आ रहे प्रेशर को नियंत्रित कर रहा होता है।

पढ़ें :- Kia EV9 'World Car of the Year' : किआ EV9 को 2024 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' चुना गया, जीते 2 खिताब

अगर पेट्रोल मशीन में पहले से गड़बड़ी नहीं की गई होगी तो बार-बार नोजल नोब दबाने से फ्यूल कम या ज्यादा नहीं भरा जाएगा। जाता है। फ्यूल उतना ही भरा जाएगा, जिनता मशीन में दर्ज किया गया होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...