1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Pearl Gemstone : मोती रत्न पहनने से पहले पूजन करना चाहिए,मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती है

Pearl Gemstone : मोती रत्न पहनने से पहले पूजन करना चाहिए,मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती है

रत्न आभूषण पहनने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसके पीछे मान्यता है कि कुंडली के ग्रहों को इसके प्रभाव से संतुलित और शुभ प्रभाव देने वाला बनाया जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Pearl Gemstone : रत्न आभूषण पहनने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसके पीछे मान्यता है कि कुंडली के ग्रहों को इसके प्रभाव से संतुलित और शुभ प्रभाव देने वाला बनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के प्रभाव के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। आइये जानते है मोती रत्न के बारे में जिसके पहनने से जीवन में सौंदर्य बिखर जाता है।

पढ़ें :- Astrology : पीपल के पत्ते का करें यह चमत्कारी उपाय, आपने व्यापार को दें रफ्तार

1.मोती रत्न चंद्र  की शक्ति प्रदान करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोती समुद्र में सीपियों से प्राप्त होने वाला अद्भुत रत्न है जो बड़ी कठिनाई से मिलता है। बनावट से शुद्ध मोती बिल्कुल गोल व रंग में दूध के समान सफ़ेद होता है।

2.मोती रत्न धारण करने के कुछ विशेष नियम है। इसे धारण करने से पूर्व दूध-दही-शहद-घी-तुलसी पत्ते आदि से पंचामृत स्नान कराने के बाद गंगाजल साफ कर धूप-दीप व कुमकुम से पूजन करना चाहिए।

3.मोती को धारण करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ऐसा माना जाता है कि गोल और लंबे आकार का मोती पहनने से धन लाभ होता है और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती है। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को शाम के वक्त चांदी में कनिष्ठा उंगली में मोती की अंगूठी धारण करने से आपको विशेष लाभ प्राप्त होता है।

पढ़ें :- Vastu Tips : कमरे से हटा दें सूखे फूल, घर पर नकारात्मक असर पड़ता है 
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...