1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Pegasus Case: राहुल गांधी ने पूछा-कौन लाया पेगासस और किन-किन लोगों पर हुआ इस्तेमाल?

Pegasus Case: राहुल गांधी ने पूछा-कौन लाया पेगासस और किन-किन लोगों पर हुआ इस्तेमाल?

Pegasus Case: पेगासस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ​बार फिर मोदी सरकार (Modi government) को घेरा। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल किया कि पेगासस को लेकर कौन आया? उन्होंने कहा कि ये हमारे देश और लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने पूछा कि क्या पेगासस (Pegasus) को आखिर किसने खरीदा और किन किन लोगों पर इसका इस्तेमाल किया गया?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pegasus Case: पेगासस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ​बार फिर मोदी सरकार (Modi government) को घेरा। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल किया कि पेगासस को लेकर कौन आया? उन्होंने कहा कि ये हमारे देश और लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने पूछा कि क्या पेगासस (Pegasus) को आखिर किसने खरीदा और किन किन लोगों पर इसका इस्तेमाल किया गया?

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूछा कि क्या पेगासस का डेटा किसी और देश के पास है? साथ ही कहा कि ये मुद्दा हमने संसद में उठाया था और फिर इस मुद्दे को उठायेंगे। साथ ही हम चाहेंगे कि संसद में इस मुद्दे पर बहस हो। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पेगासस के जरिए हमारे लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश है।

इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पीएम को इसका डेटा मिल रहा था? बता दें कि, पेगासस मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है। इसके तहत सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने तीन सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर किया है। इसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आरवी रवींद्रन करेंगे। इसके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक जोशी और डॉ. संदीप ओबेरॉय(तकनीकी विशेषज्ञ) कमेटी के अन्य सदस्य होंगे।।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...