1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. सांवली स्किन के लोग ऐसे करें पपीते का इस्तेमाल, कुछ ही दिन में मिलेगा जबरदस्त गोरा निखार

सांवली स्किन के लोग ऐसे करें पपीते का इस्तेमाल, कुछ ही दिन में मिलेगा जबरदस्त गोरा निखार

हेल्दी ब्युटी और हेल्दी स्किन की चाहता हर किसी की होती है ये भी सच है की खूबसूरत त्वचा से कोन्फिडेंस लेवल अप हो जाता है। और इसके लिए लोग काफी पैसे भी खर्च करतें हैं। लेकिन कुछ कैमिकल प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जिंका कोई असर नहीं होता।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Beauty tips: हेल्दी ब्युटी और हेल्दी स्किन की चाहता हर किसी की होती है ये भी सच है की खूबसूरत त्वचा से कोन्फिडेंस लेवल अप हो जाता है। और इसके लिए लोग काफी पैसे भी खर्च करतें हैं। लेकिन कुछ कैमिकल प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जिंका कोई असर नहीं होता।

पढ़ें :- Benefits of applying papaya peel: पिंपल्स को दूर करता है स्किन को जवां और निखारने में हेल्प करता है पपीते का छिलका

फेयरनेस क्रीम पर हजारों रुपए फूंक चुकने के बाद भी चेहरे पर वो निखार नहीं आता जो आप चाहती हैं, तो चलिए हम आपको गोरी त्वचा के उपाय बताते हैं। पपीते के इस्तेमाल से आप गोरी त्वचा पा सकती हैं।

गोरी त्वचा के उपाय

  • पपीता पेट के लिए तो अच्छा माना ही जाता है साथ ही ये स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है। पपीते को पीसकर उसका गाढ़ा पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जाती है।
  • इसके अलावा यदि अगर आपकी त्वचा रूखी है तो एक कटोरी में पपीते का गूदा लेकर इसमें कुछ बूंदे शहद की मिला लीजिये। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइए और करीबन 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लीजिये। इससे आपकी त्वचा मुलायम बनेगी।
  • गोरी त्वचा के उपाय में इसके अलावा थोड़े से पपीते के गूदे में एलोवेरा जेल को मिलाकर इसका एक पेस्ट बना ले फिर इसको अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए इससे आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा और त्वचा में चमक आएगी और दाग धब्बे भी ठीक हो जायेंगे, ये हर स्किन टाइप वालों को सूट करता है।

  • वहीं अगर आप लम्बे समय तक जवां दिखना चाहती हैं तो एक कटोरी में पपीते का गूदा लेकर उसमे एक चम्मच चन्दन पाउडर और एक छोटा चम्मच हल्दी मिला ले फिर इस पेक को अपने चेहरे और गले पर 20 मिनट तक लगा कर रखे। इससे आपकी त्वचा पर मौजूद झुर्रियां खत्म हो जाएंगी।
  • पपीते को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन भी हटती है और ये रोम छिद्र खोल देता है और अच्छी तरह चेहरे की सफाई करता है, जिससे चेहरे पर निखार आती है।
  • पपीता टैनिंग दूर करने का काम भी करता है, इसका सेवन करने से या चेहरे पर इसके गूदे को लगाने से आपको ताजगी महसूस होगी और यह टैनिंग व दाग-धब्बे दूर कर रंग भी साफ करेगा। पपीते के इस्तेमाल से त्वचा में चमक व सौम्यता आती है, इससे आपका व्यक्तिव आकर्षक बनता है।

पढ़ें :- thick eyelashes: रात में इस तेल को लगाने से पलकें होंगी घनी और मोटी, नहीं पड़ेगी आर्टिफीशियल पलकों की जरुरत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...