भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों पार्टी से हटकर बयान दे रहे हैं। बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर वरुण गांधी लगातार आवाज उठा रहे हैं। साथ ही वो अपनी ही सरकार को घेरते भी रहते हैं। इन दिनों वो लगातार अग्निपथ योजना को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अग्निपथ योजना को लेकर अपनी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों पार्टी से हटकर बयान दे रहे हैं। बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर वरुण गांधी लगातार आवाज उठा रहे हैं। साथ ही वो अपनी ही सरकार को घेरते भी रहते हैं। इन दिनों वो लगातार अग्निपथ योजना को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अग्निपथ योजना को लेकर अपनी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
भारत की महान जनता ने कभी स्वच्छता के लिए टैक्स दिया तो कभी जरूरतमंदों को गैस मिले इसलिए अपनी सब्सिडी छोड़ी।
इस त्याग भाव से प्रेरणा लेकर क्या हम सभी देशभक्त सांसद अपनी पेंशन का त्याग कर सरकार का ‘बोझ’ कम नही कर सकते?
अग्निवीरों को पेंशन की राह आसान नहीं कर सकते?#राष्ट्र_प्रथम
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 27, 2022
पढ़ें :- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ट्वीट कर दी जानकारी
इस बीच उन्होंने सांसदों से पेंशन छोड़ने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘भारत की महान जनता ने कभी स्वच्छता के लिए टैक्स दिया तो कभी जरूरतमंदों को गैस मिले इसलिए अपनी सब्सिडी छोड़ी। इस त्याग भाव से प्रेरणा लेकर क्या हम सभी देशभक्त सांसद अपनी पेंशन का त्याग कर सरकार का ‘बोझ’ कम नही कर सकते? अग्निवीरों को पेंशन की राह आसान नहीं कर सकते?’