यूपी के विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान जारी है। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं नोएडा के एक बूथ पर भगवाधारी व्यक्ति को देखकर लोग चकित रह गए।
UP Election 2022: यूपी के विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान जारी है। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं नोएडा के एक बूथ पर भगवाधारी व्यक्ति को देखकर लोग चकित रह गए। मतदातन केन्द्र पर पहुंचे इस सख्त को लोगों ने सीएम योगी समझा, लेकिन जैसे ही इस शख्स ने चेहरे से मास्क हटाया तो सभी धोखा खा गए।
बता दें कि नोएडा में मतदातन केन्द्र पर योगी के वेश में एक युवक पहुंचा जिसको देखकर लोग धोखा खा गए। जब व्यक्ति ने मास्क निकाला तब जा के उसकी पहचान हुई यह व्यक्ति और कोई नही बल्कि भाजपा प्रत्याशी राजू कोहली था। राजू के मुताबिक उन्होंने सीएम योगी की वेशभूषा से प्रभावित होकर इस तरह के कपड़े पहने और नोएडा के सेक्टर 11 के एक मतदान केन्द्र में वोट करने के लिए पहुंच गए। राजू के साथ उनके समर्थक भी मतदान केन्द्र पर पहुंचे थे। राजू को वेशभूषा में देखकर हर कोई दंग रह गया था।