कई दिनों से यूक्रेन और रूस के युद्ध हो रहा है। इसी के बिच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक पायलट लहुलूहान स्थिति में है। उसके चेहरे पर काफी ज्यादा खून है। कहा जा रहा है कि ये फोटो यूक्रेन के लड़ाकू विमान के पायलट का है।
Hero of Ukraine: कई दिनों से यूक्रेन और रूस के युद्ध हो रहा है। इसी के बिच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक पायलट लहुलूहान स्थिति में है। उसके चेहरे पर काफी ज्यादा खून है। कहा जा रहा है कि ये फोटो यूक्रेन के लड़ाकू विमान के पायलट का है।
बताया जा रहा है कि फोटो के बारे में जानकारी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने देश के लड़ाकू विमान के पायलट की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने इस पायलट को यूक्रेन का हीरो बताया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shanti Bhushan Passes Away: पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण नहीं रहे, 97 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को लड़ाकू पायलट को अपने विमान से बाहर निकलने के बाद अपने खून से सने चेहरे की सेल्फी लेने के लिए ‘यूक्रेन के हीरो’ के रूप में सम्मानित किया।
यूक्रेनी सशस्त्र बलों में शामिल सैन्य पायलट वडिम वोरोशिलोव ने ईरानी निर्मित शहीद-136 ड्रोन को यूक्रेनी शहर विन्नित्सिया में मार गिराया। इसके बाद वह बहादूरी दिखाते हुए खून से सने अपने चेहरे की एक सेल्फी ली और फिर विमान के क्रैश होने से पहले अपने जेट से बाहर निकल गए।
ज़ेलेंस्की ने घोषणा की, “मेजर वादिम ओलेक्सेंड्रोविच वोरोशिलोव को यूक्रेन के हीरो का खिताब दिया जाएगा और ऑर्डर ऑफ द गोल्ड स्टार के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।”