1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सात IPL टीम से विश्व कप की 15 सदस्यों वाली सूची में हैं खिलाड़ी, जानें कौन सी फ्रेंचाइजी नहीं है शामिल

सात IPL टीम से विश्व कप की 15 सदस्यों वाली सूची में हैं खिलाड़ी, जानें कौन सी फ्रेंचाइजी नहीं है शामिल

टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि 3 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर शामिल हैं। इस तरह अगर 18 खिलाड़ियों के नजरिए से देखा जाए तो आइपीएल की एक टीम से सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ी निकलकर सामने आते हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि 3 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर शामिल हैं। इस तरह अगर 18 खिलाड़ियों के नजरिए से देखा जाए तो आइपीएल की एक टीम से सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ी निकलकर सामने आते हैं। जी हां, मुंबई इंडियंस(MI) की टीम के 6 खिलाड़ियों को इस 15+3 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। हैरान करने वाली बात ये है कि सभी 6 खिलाड़ी फाइनल(FINAL) फिफ्टीन का हिस्सा हैं।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर नहीं, सूर्या की वापसी में लग सकता है और अधिक समय

वहीं, राजस्थान रायल्स आइपीएल की एकमात्र टीम है, जिसका एक भी खिलाड़ी टी20 विश्व कप(WORLD CUP) के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। टीम के कप्तान संजू सैमसन के पास टी20 विश्व कप की टीम में शामिल होने का मौका था, लेकिन वे श्रीलंका दौरे पर फ्लाप रहे और इस तरह बैकअप विकेटकीपर के रूप में इशान किशन को मौका मिल गया। संजू सैमसन देश के लिए अभी तक एक भी आइसीसी(ICC) टूर्नामेंट नहीं खेल पाएं हैं।

देखें किस टीम से कितने खिलाड़ी हैं शामिल- 

मुंबई इंडियंस (6) – रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर

दिल्ली कैपिटल्स (3+1)- रिषभ पंत, अक्षर पटेल और आर अश्विन ( रिजर्व में श्रेयस अय्यर)

पढ़ें :- RR vs DC Playing 11 : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

पंजाब किंग्स (2)- केएल राहुल और मुहम्मद शमी

चेन्नई सुपर किंग्स (1+2) – रवींद्र जडेजा (रिजर्व में दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर)

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर(1) – विराट कोहली

सनराइजर्स हैदराबाद(1) – भुवनेश्वर कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स(1) – वरुण चक्रवर्ती

पढ़ें :- हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी और गलत फैसले से हारी मुंबई इंडियंस! पठान भाइयों ने लगा दी क्लास

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...