1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा से हो रहा खिलवाड़, बालासाहब होते तो उन्हें ये स्वीकार नहीं होता, क्रांति ने पत्र लिखकर कहा

शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा से हो रहा खिलवाड़, बालासाहब होते तो उन्हें ये स्वीकार नहीं होता, क्रांति ने पत्र लिखकर कहा

Drugs case: ड्रग्स केस के बाद एनसीबी (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) विवादों में फंसते जा रहे हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार उन पर हमले कर रहे हैं। इस बीच समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Drugs case: ड्रग्स केस के बाद एनसीबी (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) विवादों में फंसते जा रहे हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार उन पर हमले कर रहे हैं। इस बीच समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

पढ़ें :- यूपी के आठ जिलों में 26 अप्रैल को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, शराब की दुकानें रहेगी बंद

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि शिवसेना (Shiv Sena) के राज में एक महिला की गरिमा के साथ सरेआम खिलवाड़ हो रहा है। अगर आज बालासाहब (Bala Saheb Thakre) होते तो उन्हें निश्चित ये स्वीकार नहीं होता है। वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने पत्र में आगे लिखा है कि बचपन से ही मराठी आदमी के न्याय हक के लिए शिवसेना (Shiv Sena) को लड़ते हुए देखा है।

यही देखते हुए मराठी लड़की बड़ी हुई हूं। साथ ही पत्र में लिखा है कि, बाला साहब ठाकरे (Bala Saheb Thakre) और छत्रपति शिवाजी से सीखा कि किसी पर अन्याय मत करो और खुद पर अन्याय मत सहो। आज मैं अकेले मेरे निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ लड़ रही हूं।

इसके साथ ही क्रांति (Kranti Redkar) ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी सरेआम बेइज्जती की जा रही है। राजनीति मुझे समझ नहीं आती और मुझे उसमें पड़ना भी नहीं है, हमारा कुछ भी संबंध ना होते हुए रोज सुबह हमारी इज्जत उतारी जाती है। शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मजाक हो रहा है आज बालासाहेब ठाकरे (Bala Saheb Thakre) होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंजूर नहीं होता।

पढ़ें :- संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-24 घंटे CCTV निगरानी कर केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं आपलोग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...