1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Modi government किसानों को दे सकती है बड़ी सौगात, ‘PM Kisan Samman Nidhi scheme’ करेगी दोगुना

Modi government किसानों को दे सकती है बड़ी सौगात, ‘PM Kisan Samman Nidhi scheme’ करेगी दोगुना

केंद्र सरकार (Central Government) किसानों (Farmers) को जल्द बड़ी सौगात दे सकती है। मोदी सरकार के इस फैसले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi scheme) के तहत रजिस्टर्ड देश के 12.13 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक मोदी सरकार (Modi government) बहुत जल्द उन्हें बड़ी सौगात देने जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) किसानों (Farmers) को जल्द बड़ी सौगात दे सकती है। मोदी सरकार के इस फैसले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi scheme) के तहत रजिस्टर्ड देश के 12.13 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक मोदी सरकार (Modi government) बहुत जल्द उन्हें बड़ी सौगात देने जा रही है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो किसानों को सालाना 6000 की जगह 12000 रुपये तीन समान किस्तों में मिलेंगे।

पढ़ें :- एलन मस्क पर भड़के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, बता दिया घमंडी

बता दें कि बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Bihar Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से मुलाकात की। इस मंत्री के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi  की रकम दोगुनी होने वाली है। सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि केंद्र सरकार ने मंत्री के इस दावे की पुष्टि नहीं की है। वहीं, आम किसानों को भी ये उम्मीद है कि 2024 से पहले सरकार पीएम किसान की राशि में इजाफा कर सकती है।

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi ) के तहत अब तक केंद्र सरकार 2000-2000 रुपये की 9 किस्तें जारी कर चुकी है। पहली किस्त के रूप में जहां 3,16,06,630 किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम पहुंची तो 9वीं किस्त में अब तक 9,90,95,145 किसानों को पैसा भेजा चुका है। अभी 30 नवंबर तक बाकी बचे किसानों के खाते में 9वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे।

बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2018 में हुई है। योजना का उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है। अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि अब तक इस स्कीम में 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की रकम खातों में भेजी जा चुकी है।

नहीं करा सके हैं रजिस्ट्रेशन तो अभी कर लें ये काम

पढ़ें :- मथुरा लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी चुनाव आयोग के आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां, बांटे जा रहे हैं नोट 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास खेती की जमीन के कागज होने चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, खेत संबंधी जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए।

रजिस्ट्रेशन के लिए आप फॉलो करें ये स्टेप्स

पहला स्टेप : अब पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https:pmkisan.gov.in) पर जाएं। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुल जाएगा।

दूसरा स्टेप : नये पेज पर अपना आधार नंबर लिखे जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

तीसरा स्टेप : रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आप राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा किसानों को अपना नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर जिस पर पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, उसका IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी। आपको अपने खेत की जानकारी देनी होगी। इसमें सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, कितनी जमीन है, ये सारी जानकारी देनी होगी।

पढ़ें :- पीएम मोदी का ग़रीब विरोधी चेहरा देश के सामने हो गया बेनक़ाब : सुप्रिया श्रीनेत

ये सभी जानकारी भरने के बाद सेव करना होगा। सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आए तो पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...