नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान पहुंच गए हैं। वह धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे। पीएम के पहुंचते ही समर्थकों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है। वहीं, धन्यवाद रैली के जरिए पीएम मोदी बीजेपी के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। रामलीला मैदान में इस समय देशभर के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। 8 फुट ऊंचे और 80 फुट लंबे मंच से पीएम रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में दिल्ली के रामलीला मैदान में 'आभार रैली' को संबोधित करेंगे। #DilliChaleModiKeSaath
लाइव देखें
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/EHugaGxVWF
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4लाइव सुनें 9345014501पर। pic.twitter.com/GIuzQtMlck
पढ़ें :- कांग्रेस नए साल के कैलेंडर के जरिए पहुंचेगी घर-घर, प्रियंका गांधी की लगी हैं तस्वीरें
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने पर हो रही धन्यवाद रैली में प्रदेश भाजपा 11.5 लाख धन्यवाद हस्ताक्षर वाले पत्र भी उन्हें सौंपेगी। प्रधानमंत्री पहली बार दिल्ली में गैर चुनावी रैली कर रहे हैं। वहीं, इसको लेकर रामलीला मैदान के आस—पास की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। रामलीला मैदान के आस-पास के स्थानों को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने नो-फ्लाई जोन घोषित किया है।
ऐसा इसलिए क्योंकि एजेंसियों को इस तरह के इनपुट मिले हैं कि कुछ लोग पीएम मोदी की रैली को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं। रामलीला मैदान के आसपास करीब 5,000 सुरक्षाबल, स्नाइपर्स और ट्रैफिक सुरक्षाबल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।