वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय व बीजेपी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। करीब चार घंटे पीएम मोदी यहां पर रहेंगे। यहां से वह राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।
इसके साथ ही वह संगठन को नई ऊर्जा देंगे बल्कि बजट के माध्यम से नए भारत की संकल्पना को लेकर उद्बोधन करेंगे। पीएम मोदी हरहुआ कन्या विद्यालय पहुंचे, जहां आनंद वाटिका में पौधरोपण कर अपने संसदीय क्षेत्र में 27 लाख पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं पीएम मोदी ने लाल बाहदुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस दौरान सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय व कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे। बता दें कि, लंबे समय से लालबहादुर शास्त्री के गृह जनपद में उनके नाम से बने एयरपोर्ट पर उनकी प्रतिमा लगाने की मांग उठती रही है। प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी शहर के अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वहां से रवाना हुए। बता दें कि, पीएम मोदी सुबह करी दस बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पहुंचे।