नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर आज विपक्ष पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बगहा में आयोजित रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक साल होने को हैं लेकिन अभी तक किसी की भी सीएए की वजह से नागरिकता गई है क्या?
जब नागरिकता संशोधन कानून आया तो इन्होंने झूठ फैलाया कि बहुत सारे भारतीयों की नागरिकता चली जाएगी।
अब एक साल होने को है, लेकिन क्या किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता गई: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
रैली में विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि सीएए का कानून आया तोा विपक्ष ने फैलाया कि बहुत सारे भारतीयों की नागरिकता चली जाएगी। उन्होंने पूछा कि एक साल होने वाले हैं किसी की नागरिकता गई क्या? वहीं, जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाया गया, तब भी इन्होंने यही कहा कि कश्मीर में आग लग जाएगी…खून की नदियां बह जाएंगी… न जाने क्या क्या बोला गया…।
आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शांति से विकास के नए पथ पर अग्रसर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए एनडीए के विरोध में खड़े लोगों के पास न तो तथ्य हैं और न तर्क। राष्ट्रहित और जनहित के लिए उठाए गए, हर कदम का विरोध करना, हताशा-निराशा का वातावरण पैदा करना, नकारात्मकता-नकारात्मकता-नकारात्मकता यही इनकी रणनीति है।