1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 200 करोड़ कोविड टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने पर बोले पीएम मोदी-‘भारत ने रचा इतिहास’

200 करोड़ कोविड टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने पर बोले पीएम मोदी-‘भारत ने रचा इतिहास’

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Corona Vaccination Program) के तहत कोविड वैक्सीन डोज (Covid Vaccine Dosage) का आंकड़ा 200 करोड़ की संख्या को पार कर गया है। पीएम मोदी  (PM Modi) ने इस उपलब्धि पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत ने फिर रचा इतिहास। वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Corona Vaccination Program) के तहत कोविड वैक्सीन डोज (Covid Vaccine Dosage) का आंकड़ा 200 करोड़ की संख्या को पार कर गया है। पीएम मोदी  (PM Modi) ने इस उपलब्धि पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत ने फिर रचा इतिहास। वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई। उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान (Vaccination Program) की गति में अद्वितीय योगदान दिया। इस लक्ष्य ने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

इसी के साथ पीएम ने उन लोगों के काम को भी सराहा, जो वैक्सीनेशन प्रोग्राम का हिस्सा रहे। पीएम ने एक ट्वीट में लिखा कि वैक्सीन के पूरे रोलआउट के दौरान, भारत के लोगों ने विज्ञान में उल्लेखनीय विश्वास दिखाया है। हमारे डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वैज्ञानिकों, इनोवेटर्स और उद्यमियों ने एक सुरक्षित ग्रह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं उनकी भावना और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं।

पढ़ें :- दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है...600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी

बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर लोगों में कोई उत्साह नहीं दिख रहा है

बता दें कि भारत ने 546 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की है। 100 करोड़ टीके के आंकड़े तक तक पहुंचने में 277 दिन लगे थे। 27 अगस्त 2021 को पहला मौका था जब एक दिन में 1 करोड़ टीके के डोज लगाए गए। अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 2.5 करोड़ डोज 17 सितंबर, 2021 को लगे थे। लेकिन बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर लोगों में कोई उत्साह नहीं दिख रहा है।

दुनिया के कई देशों में तो नागरिकों को चौथी खुराक भी दी जाने लगी है

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21 अक्टूबर 2021 को 100 करोड़ तक पहुंचा था । तब यह लक्ष्य 277 दिनों में पूरा हुआ था, जबकि 100 से 200 करोड़ होने में भी करीब इतने ही दिन लगे हैं। लेकिन चिंताजनक बात है कि अभी तक 5.62 करोड़ लोगों को ही बूस्टर डोज (Precaution Dose) लग पाई है। जबकि दुनिया के कई देशों में तो नागरिकों को चौथी खुराक भी दी जाने लगी है।

 

पढ़ें :- UP Toll Tax : यूपी के चारों एक्सप्रेस वे पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, नई रेट लिस्ट जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...