1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी ने शुरू किया कोरोना टीकाकरण अभियान, इस शख्स को लगा पहला टीका

पीएम मोदी ने शुरू किया कोरोना टीकाकरण अभियान, इस शख्स को लगा पहला टीका

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली। देशभर में आज से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।

पढ़ें :- बीजेपी की पहचान झूठ और लूट की बनी, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का बनाया सबसे बड़ा गोदाम :अखिलेश यादव

पहले चरण में सरकार का लक्ष्य ऐसे 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का है, जिनमें से 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। पढ़िए कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का लाइव अपडेट।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिखाई भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज, आज से देशभर में शुरू हो गया है कोरोना वायरस का टीकाकरण अभियान। आज मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं, हम पिछले एक साल से पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं, यह वैक्सीन कोरोना की लड़ाई में ‘संजीवनी’ का काम करेगी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन।

दिल्ली के एम्स में सफाई कर्मचारी को दी गई कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रहे मौजूद रहे।

पढ़ें :- DGCA New Rule : एक ही पीएनआर पर बच्चों को फ्लाइट में मिलेगी अलग सीट, Air Passenger को मिली सुविधा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...