पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (First Lata Deenanath Mangeshkar Award) से सम्मानित किया जाने वाला है। दरअसल लता मंगेशकर परिवार ने बीते सोमवार को यह घोषणा की है।
नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (First Lata Deenanath Mangeshkar Award) से सम्मानित किया जाने वाला है। दरअसल लता मंगेशकर परिवार ने बीते सोमवार को यह घोषणा की है।
आप सभी को बता दें कि प्रधानमंत्री को आने वाले 24 अप्रैल को लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि पर लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाने वाला है।
लता मंगेशकर परिवार और मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि, ‘उन्होंने लता मंगेशकर के सम्मान और स्मृति में इस वर्ष से पुरस्कार की शुरुआत करने का निर्णय लिया है, जिनका फरवरी में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।’
भारतरत्न लता मंगेशकर यांच्या स्मृत्यर्थ दिला जाणारा प्रथम ‘लता दीनानाथ मंगेशकर’ पुरस्कार पंतप्रधान श्री.@narendramodi जी यांना जाहीर झाल्याबद्दल त्यांचे हार्दिक अभिनंदन!💐
देशाप्रती असलेले मोदीजींचे उल्लेखनीय कार्य आणि सेवा यासाठी त्यांना हा पुरस्कार जाहीर झाला आहे. pic.twitter.com/qUnfvbAefj
पढ़ें :- जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे: पीएम मोदी
— Chandrakant Patil (@ChDadaPatil) April 12, 2022
इसी के साथ लता मंगेशकर के परिवार का कहना हैं, ‘इस वर्ष गुरु दीनानाथ जी का 80वां स्मृति दिवस है और उस अवसर पर हम पहली बार “लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार” की स्थापना और पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष केवल एक व्यक्ति को दिया जाएगा जिसने हमारे राष्ट्र, लोगों और हमारे समाज के लिए पथप्रदर्शक, शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया है।’