कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में भगवद्गीता और रामचरित मानस की तर्ज पर ‘कर्म’ का उल्लेख किया है। राफेल लड़ाकू विमान सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि जो कर्म करोगे उसका फल अवश्य भुगतना पड़ेगा।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में भगवद्गीता और रामचरित मानस की तर्ज पर ‘कर्म’ का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि आज राफेल लड़ाकू विमान सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि जो कर्म करोगे उसका फल अवश्य भुगतना पड़ेगा।
कर्म- किये कराये का बही खाता।
इससे कोई नहीं बच सकता।#Rafale
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2021
राफेल लड़ाकू विमान सौदे में फ्रांस के एक मीडिया संस्थान के भारत के एक बिचौलिया को रिश्वत देने के मामले का खुलासा होने के बाद कांग्रेस सरकार पर आक्रामक हो गयी है और पार्टी ने इस संबंध में सोमवार को विशेष प्रेस कांफ्रेंस कर श्री मोदी से देश की जनता को स्पष्टीकरण देने और असलियत बताकर इस पूरे प्रकरण की व्यापक जांच कराने की मांग की थी।
श्री गांधी ने राफेल प्रकरण में हुए इस नये खुलासे को लेकर सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया “कर्म- किये कराये का बही खाता। इससे कोई नहीं बच सकता।