1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. वैक्सीन निर्माता कंपनियों के साथ पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल बैठक

वैक्सीन निर्माता कंपनियों के साथ पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल बैठक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीका बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान श्री मोदी के कोविड-19 टीके की क्षमता को बढ़ाने पर चर्चा किये जाने की संभावना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीका बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान श्री मोदी के कोविड-19 टीके की क्षमता को बढ़ाने पर चर्चा किये जाने की संभावना है।

पढ़ें :- संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-24 घंटे CCTV निगरानी कर केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं आपलोग

अधिकारी ने कहा कि सोमवार को सरकार ने एक मई से टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाने के फैसला किया है, जिससे टीके की मांग बढ़ेगी। कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी का आरोप लगाया था जिसमें कहा गया था कि टीके की कमी के कारण कई केंद्र सरकार के इस दावे के बावजूद बंद कर दिए गए कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

कोविशील्ड और कोवैक्सिन के बाद सरकार ने आपातकालीन स्थितियों में रूस की स्पूतनिक-वी तीसरे कोविड-19 वैक्सीन ‘गम-कोविड-वैक’ का टीका लगाने की मंजूरी दे दी है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल इंडिया (डीसीजीआई) की विषय विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति दी गयी है।

श्री मोदी की कल डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के बाद इन समूहों के साथ यह तीसरी बातचीत होगी। उन्होंने 16 अप्रैल को देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता स्थिति की भी समीक्षा की थी। बता दें कि देश में अभी तक 12.72 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : आजमगढ़ में आकाश आनंद ने कहा- बंदूक की गोली की तरह करें वोट का इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...