1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अब देखिये न मोदी जी ने भारत को विश्व गुरु बना ही दिया

अब देखिये न मोदी जी ने भारत को विश्व गुरु बना ही दिया

आजकल जिसको देखो वो ही परेशान है। अब चाहे वो आम जनता हो या खास , हर कोई महंगाई से परेशान है तो कोई बेरोज़गारी से लेकिन इन बेचारों को तो पता ही नहीं है कि कोई इनसे भी ज़्यादा परेशान है और वो हैं कुछ लोग जिनकी दिनचर्या पर लगातार नज़र रखी जा रही है कि वो कब और क्या कर रहे हैं, कहां जा रहे हैं, किस से बात कर रहे हैं ? मतलब सब कुछ। अब ये तो बहुत ही गड़बड़ है।कोई चोरी छुपे इश्क भी नहीं कर सकता। कमाल है लोगों की निजता कोई मायने रखती है या नहीं? चिंता का विषय तो है, लेकिन ये क्यों और कैसे हो रहा है? अब क्यों का उत्तर तो सदैव की तरह नेहरू जी ही दे सकते हैं, लेकिन अब वो तो हैं नहीं तो सीधा संदेह विपक्ष की ओर ही जाता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

डॉ. अंजुलिका जोशी

पढ़ें :- फंड की कमी के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार,जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ?

आजकल जिसको देखो वो ही परेशान है। अब चाहे वो आम जनता हो या खास , हर कोई महंगाई से परेशान है तो कोई बेरोज़गारी से लेकिन इन बेचारों को तो पता ही नहीं है कि कोई इनसे भी ज़्यादा परेशान है और वो हैं कुछ लोग जिनकी दिनचर्या पर लगातार नज़र रखी जा रही है कि वो कब और क्या कर रहे हैं, कहां जा रहे हैं, किस से बात कर रहे हैं ? मतलब सब कुछ। अब ये तो बहुत ही गड़बड़ है।

कोई चोरी छुपे इश्क भी नहीं कर सकता। कमाल है लोगों की निजता कोई मायने रखती है या नहीं? चिंता का विषय तो है, लेकिन ये क्यों और कैसे हो रहा है? अब क्यों का उत्तर तो सदैव की तरह नेहरू जी ही दे सकते हैं, लेकिन अब वो तो हैं नहीं तो सीधा संदेह विपक्ष की ओर ही जाता है। ऐसा लगता है कि यह सब विपक्ष की कारस्तानी है। सरकार को बदनाम करने के लिए। तभी तो सब पर जासूसी करवाना शुरू कर दिया। अब चाहें वो पत्रकार हों या सामाजिक कार्यकर्ता, जज हों या नेता या नेताओं के रिश्तेदार और यहां तक कि उनके नौकर भी। किन्तु ये तो धोखा धड़ी है देश के साथ और देश की की जनता के साथ। सीधा प्रहार है उनकी स्वतंत्रता पर और उनकी स्वतंत्र सोच पर। ऐसे लोगों को तो तुरंत चिन्हित कर दंड मिलना चाहिए।

अब बात करते हैं की ये सब हो कैसे रहा है। भारतीय मीडिया संस्था ” द वायर” और दुनिया के कुछ अन्य 17 मीडिया संस्थानों जैसे ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ और ‘द गार्जियन ‘ आदि ने सामूहिक पड़ताल में यह जानकारी दी कि ये सब इज़राइली कम्पनी NSO द्वारा बनाये गए एक नए सॉफ्टवेयर पेगासस द्वारा की जा रही है। जिसे किसी के भी मोबाइल में एक रिंग करके ही डाला जा सकता है। भई कमाल की टेक्नोलॉजी है, लेकिन प्रश्न यह है कि ये जासूसी कौन कर रहा है?

विपक्ष में तो बहुत लोग हैं और अब तो देश की मूर्ख जनता भी। स्मार्ट सिटी की स्मार्टनेस और देश के विकास के बावजूद विरोध करने लगी है। तो फिर ये लोग कौन हैं ? यही तो पता लगाना है। सोच रही हूं 70 के दशक में रिलीज़ हुई मूवी के दो जासूसों से संपर्क किया जाए, ऐसा तो नहीं यही दो जासूस ही जासूसी कर रहे हों। अब देखिये मैं कोई जासूस तो हूं नहीं और न ही करोना के चलते अम्बानी, अडानी की तरह मेरी संपत्ति में इजाफा हुआ है कि इज़राइल से पेगासस सॉफ्टवेयर खरीद लूं। वैसे भी NSO अपना यह गुप्तचरी सॉफ्टवेयर सिर्फ सरकारों को ही बेचती है।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, पूछा-देश में 30 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं?

तो क्या? नहीं-नहीं मोदी जी और अमित शाह जी तो ऐसा कर ही नहीं सकते। उन बेचारों को तो पता ही नहीं कि ये सब किसने किया, क्यों किया और वो करेंगे भी क्यों ? आखिर ज़्यादातर पत्रकार, पुलिस, वकील, जज तो उन्हीं की कठपुतली हैं। अगर खतरा है तो विपक्षी पार्टियों को। कुछ देशद्रोही पत्रकारों और कुछ गिनती के चैनल को छोड़ कर न तो उन्हें कोई पूछता है न ही उनके कार्यों का प्रसारण ही होता है। देश का जो सर्वांगीण विकास हो रहा है उसी के कारण ये लोग फूफा बने बैठे हैं।

अब देखिये न मोदी जी ने भारत को विश्व गुरु बना दिया है बस यही बात सबकी आंख में किरकिरी बानी हुई है। चाहे देश हो या विदेश सब जानना चाहते हैं कि आखिरकार भारत का विकास जो 2014 तक बिलकुल रुका हुआ था, अचानक 7 साल में इतना ऊपर कैसे चला गया? हर चीज़ में विकास। अब चाहें वो पेट्रोल और तेल के दाम हों या रोज़मर्रा के अन्य सामान, गरीबी हो या बेरोज़गारी। और तो और कोरोना के दौर में शवों की संख्या में भी विकास और इनके साथ साथ अम्बानी और अडानी की संपत्ति में भी विकास।

और जहां तक पेगासस का सवाल है मुझे तो लगता है इसी के चलते इस्राइली कंपनी NSO अपने सॉफ्टवेयर से ये पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर ये कमांल हुआ तो हुआ कैसे? अब लोकतंत्र में तो सभी की भूमिका होती है, तो जी करा दिया सबका फ़ोन टैप, लेकिन विपक्ष को तो हल्ला मचाना है । उन्हें इस तरह के इलज़ाम लगाने के पहले ये भी तो सोचना चाहिए कि वो भारत को किन देशों के समकक्ष खड़ा कर रहे हैं? अज़रबैज़ान, बेहरेन , हंगरी, रवांडा , कज़ाकिस्तान, मोरोक्को, मैक्सिको, सऊदी अरेबिया आदि आदि।

मतलब अब हम ऐसे देशों के साथ खड़े कर दिए गए हैं जहां लोकतंत्र तकरीबन ख़त्म हो गया है या कभी था ही नहीं। अब ये भी दिन देखने थे ? सत्तर सालों में ऐसा नहीं हुआ जो इन सात सालों में हो गया। पता है, पता है नेहरू जी ही सबकी जड़ हैं।

हालांकि मोदी जी ने स्पष्ट रूप से बता दिया है कि भारत में लोकतंत्र है और यहाँ पर हर कार्य नियमानुसार कानून के दायरे में ही होता है। ये बात अलग है कि इसी कानून के सौजन्य से भीमा कोरेगांव 16 मतलब (अब 15) के तहत सामाजिक कार्यकर्ता तीन साल से जेल में पड़े हैं बिना किसी ट्रायल के। लेकिन इसमें हमारी सरकार का क्या दोष? कानून देने वाली महारानी जी की आंख में काली पट्टी जो बंधी है।

पढ़ें :- सपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का मेरठ से पत्ता साफ, नए कैंडिडेट का आज ही कर सकती है ऐलान

मुझे तो पूरा विश्वास है कि विपक्ष अमेरिका के वाटरगेट काण्ड की तर्ज पर काम कर रहा है, जिसमे 1972 में निक्सन की रिपब्लिकन सरकार को डेमोक्रेट्स पार्टी के मुख्यालय की जासूसी करने के कारण इस्तीफ़ा देना पड़ा था। लेकिन मोदी जी इतने भी कच्चे खिलाडी नहीं हैं जो गीदड़ भभकी से डर जाएं। इसीलिए उन्होंने यह साफ़ कर दिया है कि पेगासस से उनका या उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। और वैसे भी ये कहाँ लिखा है कि पेगासस का मतलब जासूसी है ?

बताया था न आई. टी मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने संसद में। लेकिन नहीं जी विपक्ष को तो बस मौका मिलना चाहिए हमारी लोकतान्त्रिक सरकार को घेरने में। अरे भई कैसे बताया जाय कि यह भारत सरकार की कारस्तानी नहीं है। दो पन्नों का बयान दे कर पूरा मामला ख़ारिज भी कर दिया। ये बात अलग है कि वो बयान किसी लेटर हेड में नहीं है और न ही किसी ने उस बयान पर हस्ताक्षर किये हैं। और दूसरी बात सरकार NSO को पैसा क्यों देगी पेगासस खरीदने के लिए ? मतलब कुछ भी। सालों से आईटी सेल को पैसा दे देकर पाला पोसा है… दूसरों से सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए? इतने दिनों से अनहोनी को होनी वही तो कर रहे थे। अब चाहे वो ट्रॉलिंग हो या हैकिंग।आत्मनिर्भर का नारा ऐसे ही तो नहीं दिया है हमारे प्रधान मंत्री जी ने।

दूसरी बात कि अगर जासूसी की भी गयी तो तो उन्ही लोगों की करी जाएगी न जो प्रसिद्द हैं, जिनकी देश के विकास में सजीव भूमिका है। लेकिन मूर्ख विपक्ष को उसमे भी परेशानी ? मै तो कहती हूं कि एक सयुंक्त संसदीय समिति बना कर करा ही दीजिये निष्पक्ष जांच। परिणाम तो अपने हाथ में ही है। हमें तो पूरा विश्वास है कि इसका भी नतीजा वैसा ही होगा जैसे भारत में ऑक्सीजन की कमी से कोई मरा ही नहीं। इससे सांप भी मर जायेगा और लाठी भी नहीं टूटेगी। चाणक्य नीति मोदी जी।

मोदी जी कोई कांग्रेसी नेता थोड़े ही हैं जो देश की सुरक्षा के बहाने लोगों का फ़ोन टैप करें जैसा की UPA की सरकार ने 2013 में RTI के जवाब में कबूला था कि 9000 फ़ोन और 500 ईमेल की जांच हो रही थी और यह कार्य किस कंपनी को दिया गया था। जब मोदी जी या उनके किसी भी अफसर ने जासूसी सॉफ्टवेयर का उपयोग किया ही नहीं तो वो कैसे बताएं कि यह किसकी कारस्तानी है। वैसे भी हमारे प्यारे सर्वेसर्वा मोदी जी अपने मन की बात कहने में विश्वास रखते हैं न की दूसरे के मन की बात सुनने में। तो वो भला हमारी बात क्यों सुनेंगे ? उनसे क्या मतलब हमारे घर में खाना बन रहा है या नहीं ? हम पेट्रोल भरा रहे हैं या डीज़ल। बिना नौकरी कैसे खर्चा चल रहा है ? या हम किसको वोट दे रहे हैं ? इसका सब इंतज़ाम तो उन्होंने बखूबी कर दिया है सबको आत्मनिर्भर बना कर। वो तो सिर्फ और सिर्फ देश के चौकीदार का किरदार निभा रहे हैं।

मुझे तो पूरा विश्वास है ये मोदी जी का काम नहीं हो सकता। ये तो सर्व विदित है कि मोदी जी जितना लोकतंत्र और निजता पर विश्वास रखते हैं। उतना तो कभी किसी ने कभी किया ही नहीं। निजता के तो न जाने कितने उदहारण हैं। स्नूपगेट की याद है न ? उसे कहते हैं निजता। निजता के कारण ही वो किसी भी आन्दोलन को देश से नहीं जोड़ते बल्कि उसे निजी आंदोलन करार देते हैं अब चाहे वो शाहीन बाग़ का हो या नागरिकता कानून, छात्र आंदोलन हो या किसान आंदोलन। सब के सब निजी आंदोलन। आपने कभी देखा कि उन्होंने कोई कार्यवाही करी? सभी को समझना चाहिए निजता की महत्ता। क्या ज़रूरत थी ये छापने की कि कोरोना काल में कुम्भ मेला लगा या चुनावी प्रचार हुआ? क्या ज़रूरत थी असंख्य शवों को जलाते हुए या गंगा में बहते हुए दिखाने की?

अरे आंदोलनकारी आंदोलन कर रहें हैं तो किया करें उसको दिखा कर देश की छवि तो ख़राब मत करो, लेकिन क्या करें कहावत है न घर का भेदी लंका ढाए। अब तो विदेशी भी ट्वीट कर कर के देश को बदनाम करने लगे हैं। और ऊपर से ये विपक्ष ? अब चाहे राफेल का मुद्दा हो या पेगासस बस जी हल्ला मचाना है। क्या ज़रूरत है सवाल पूछने की ? अब लोकतंत्र का मतलब ये तो नहीं की सीने पर ही सवार हो जाओ। मैं तो कहती हूं संविधान ही बदल दीजिये। वैसे भी ये विपक्षी कौन सा सदन चलने ही देते हैं ? हर समय हो हल्ला और बहिष्कार। आप को अपने दम पर ही तो सारे बिल बिना बहस पास करने पड़ते हैं तो ये भी करवा ही लीजिये और उन्हें खेलने दीजिये कुर्सी कुर्सी । अब जब संविधान ही बदल जायेगा तो कैसे सवाल और कैसे जवाब?

पढ़ें :- केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा-ये राजनीतिक मामला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...