1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग आज, कोरोना को लेकर हफ्ते भर में दूसरी बड़ी बैठक

PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग आज, कोरोना को लेकर हफ्ते भर में दूसरी बड़ी बैठक

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कहर ढाहने को तैयार है। कोरोना के केसों में रोज इजाफा हो रहा है। दूसरे लहर में जिस प्रकार की लापरवाही सरकारों से हुई थी वैसे फिर दोबारा ना हो इसको लेकर के भारत सरकार समेत राज्यों की सरकारें सचेत हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कहर ढाहने को तैयार है। कोरोना के केसों में रोज इजाफा हो रहा है। दूसरे लहर में जिस प्रकार की लापरवाही सरकारों से हुई थी वैसे फिर दोबारा ना हो इसको लेकर के भारत सरकार समेत राज्यों की सरकारें सचेत हैं। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बड़ी बैठक करेंगे।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

यह बैठक आज शाम साढ़े 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है। कोरोना के रोजाना आते रिकॉर्ड मामलों के बीच हफ्ते भर में यह पीएम मोदी की दूसरी बड़ी बैठक है। बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश में हर दिन करीब 2 लाख नए कोरोना मामले आ रहे हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट(Omicron) की वजह से नए केसों में आई तेजी के बाद कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और भीड़ इकट्ठा होने पर रोक जैसे प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

इससे पहले बीते हफ्ते देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों, कोरोना (Covid 19) टीकाकरण अभियान की स्थिति और ओमिक्रॉन वैरिएंट के असर को लेकर हाल जाना था। इस मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने दुनियाभर में कोरोना केसों में आई बढ़ोतरी को लेकर विस्तृत जानकारी भी दी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...