नई दिल्ली। बजट सत्र के दौरान संसद में विपक्ष के हंगामे के बाद पीएम मोदी ने नाराजगी जताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति आज दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। उन्होने कहा कि आज देश में प्रत्येक नागरिक जागरूक होने के साथ ही सदन की गतिविधि को बहुत बारीकी से देखता है। देश के हर एक आदमी तक सारी बातें पहुंचती है। उन्होंने कहा कि सदन में अगर डिबेट नहीं होती है तो उनके प्रति समाज में नाराजगी पैदा होती है।
इस दौरान पीएम ने कहा कि आशा करता हूं कि सभी सांसद जनभावना को ध्यान में रखते हुए बजट सत्र का उपयोग गहराई और विस्तार से चर्चा में हिस्सा लेते हुए करेंगे। अगर सांसद यहां अच्छा व्यवहार करते हैं तो इसका फायदा उन्हे क्षेत्र में मिलेगा। उन्होने कहा कि सदन में अगर खुले मन से चर्चा होती है तो सरकार उसका स्वागत करेगी।
बता दें कि शुक्रवार को मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी। बजट सत्र 31 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलेगा। बताया जा रहा है कि तबियत खराब होने के चलते अरुण जेटली इस बार बजट पेश नहीं करेंगे। उनकी जगह वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल इस बार बजट पेश करेंगे।