कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की पार्टी के प्रवक्ता मुदित अग्रवाल (Mudit Agarwal) ने चलते लाइव शो के चलते पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा (foul language) का प्रयोग किया। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की वृद्ध मां, जिनका राजनीति से दूर-दूर तक कोई ताल्लुक नहीं है, उनका अपमान प्रवक्ता मुदित अग्रवाल (Mudit Agarwal) ने जब 'टाइम्स नाउ नवभारत' पर जारी बहस के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की मां को बीच में लाते हुए कहा कि 'वे अपनी मां को बेचते हैं।'
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की पार्टी के प्रवक्ता मुदित अग्रवाल (Mudit Agarwal) ने चलते लाइव शो के चलते पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा (foul language) का प्रयोग किया। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की वृद्ध मां, जिनका राजनीति से दूर-दूर तक कोई ताल्लुक नहीं है, उनका अपमान प्रवक्ता मुदित अग्रवाल (Mudit Agarwal) ने जब ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ पर जारी बहस के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की मां को बीच में लाते हुए कहा कि ‘वे अपनी मां को बेचते हैं।’
आपको बता दें, पत्रकार और एंकर सुशांत सिन्हा (Anchor sushant sinha) ने इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर साझा किया है। कैप्शन में सुशांत (Anchor sushant sinha) ने लिखा है कि, ‘कांग्रेस नेता (Congress leader) ने जब कहा कि “पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी मां को बेचते हैं” तो मैं स्तब्ध था। समझ नहीं पा रहा कि कोई किसी मां के लिए ऐसा कैसे बोल सकता है। कांग्रेस के लिए महिलाओं का सम्मान (respect for women) इस लेवल का है कि किसी की मां को भी न बख्शें?’
कांग्रेस नेता ने जब कहा कि “पीएम @narendramodi अपनी मां को बेचते हैं” तो मैं स्तब्ध था। समझ नहीं पा रहा कि कोई किसी मां के लिए ऐसा कैसे बोल सकता है। कांग्रेस के लिए महिलाओं का सम्मान इस लेवल का है कि किसी की मां को भी न बख्शें?
pic.twitter.com/xhcxi8q1vW— Sushant Sinha (@SushantBSinha) September 30, 2021
कांग्रेस नेता ने जिस बहस के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की पर यह अभद्र टिप्पणी की, वह बहस पंजाब (Punjab), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) जैसे राज्यों में कांग्रेस में जारी अंतरकलह पर आधारित थी। इस बहस में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी को इस बात पर गर्व है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने चाय बेची और कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम तक पहुँचे हैं। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता मुदित अग्रवाल से पूछा कि सोनिया गाँधी ने अपने जीवन में पार्टी के लिए ऐसा क्या किया है कि वे एक PM और उनकी पृष्ठभूमि पर सवाल उठा सकें।