Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. National Technology Day पर पीएम मोदी ने की वैज्ञानिकों की तारीफ, कहा- उत्साह को सलाम

National Technology Day पर पीएम मोदी ने की वैज्ञानिकों की तारीफ, कहा- उत्साह को सलाम

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आज 11 मई के दिन नेशनल टेक्नोलॉजी दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में उनके सहयोग के लिए शुक्रिया कहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने 1998 के पोखरण परीक्षणों को भी याद किया, जिसमें भारत के वैज्ञानिकों ने अपने तकनिकी कौशल का प्रदर्शन किया था।

पढ़ें :- UP weather alert: यूपी में बारिश के बीच कब से बदलेगा मौसम, आया बड़ा अपडेट

आपको बता दें पीएम मोदी ने अपने दो ट्वीट में लिखा, नेशनल टेक्नोलॉजी दिवस (National Technology Day) पर हम अपने वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और टेक्नोलॉजी के प्रति उनके उत्साह को सलाम करते हैं। आज के दिन हम गर्व के साथ 1998 के पोखरण में हुए परिक्षण को याद करते हैं, जिसमें भारत के वैज्ञानिकों ने अपने टेकनोलॉजी कौशल का प्रदर्शन किया था।’

पढ़ें :- UP News: नौवीं के छात्रों ने AI से बनायी महिला शिक्षक की अश्लील फोटो, फिर कर दिया वायरल; FIR दर्ज

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग का असर अब नज़र आने लगा है। ताजा आंकड़ों से कोरोना संक्रमण से कुछ राहत के संकेत मिले हैं। 11 मार्च के बाद पहली बार नए मामलों से अधिक मरीज रिकवर हुए हैं।

दरअसल , पिछले 24 घंटे के दौरान 3,29,942 नए केस मिले हैं, जबकि, 3,56,082 मरीज रिकवर हुए हैं। एक दिन पहले भी चार लाख से कम नए मामले मिले थे। इस दौरान 3,576 लोगों की मौत हुई है। लगातार तीसरे दिन चार हजार से कम मौतें दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,62,575 पहुंच गई है। इनमें से 1,90,27,304 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 2,49,992 लोगों की जान जा चुकी है।

Advertisement