1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022:18 जनवरी को प्रधानमंत्री वाराणसी के BJP कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

UP Election 2022:18 जनवरी को प्रधानमंत्री वाराणसी के BJP कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदा 18 जनवरी को वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। जिसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी अपने ने एक ट्विट के जरिए दिया और लोगों को नमो ऐप के जरिए अपने विचार एवं सुझाव साझा करने को कहा।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

UP Election 2022: निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) 18 जनवरी को वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। जिसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी अपने  एक ट्विट के जरिए दिया और साथ ही लोगों को नमो ऐप के जरिए अपने विचार एवं सुझाव साझा करने को कहा।

पढ़ें :- गुजरात में लोकसभा चुनावों के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची ज़ारी ,सुनीता केजरीवाल समेत ये नाम हैं शामिल

कोरोना को ध्यान में रखते हुए बताया जा रहा है कि वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री डिजिटल संवाद करेंगे। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही पीएम नरेन्द्र मोदी यूपी का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया और साथ ही योगी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। वहीं, विपक्षियों पर जमकर हमलें भी किए।

निर्वाचन आयोग ने चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड-19 के बढ़ते मामलों के देखते हुए 15 जनवरी तक जनसभाओं और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...