1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. नाश्ते में बनाये पोहा सबसे आसान रेसिपी,जानिये ?

नाश्ते में बनाये पोहा सबसे आसान रेसिपी,जानिये ?

सबसे पहले पोहा को धोकर तुरंत उसका पानी निकाल लें और एक बड़े कटोरे में अलग रख दें

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सबसे पहले पोहा को धोकर तुरंत उसका पानी निकाल लें और एक बड़े कटोरे में अलग रख दें|

पढ़ें :- Pyaaz Ki Kachori: जयपुर की मशहूर प्याज की कचौड़ी खाने बेहद पसंद, तो ऐसे घर में करें ट्राय

पोहा बनाने की सामग्री

-2 कप पोहा

-1 प्याज बारीक कटा हुआ

– 1/2 छोटा चम्मच जीरा

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट या लंच में बनाये मिनटों में बन कर तैयार होने वाली गोभी मसाला की रेसिपी

-11/2 छोटा चम्मच नींबू का रस

-1/2 छोटा चम्मच -चीनी- नमक स्वादानुसार

-2 छोटे चम्मच तेल

-2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

– 1 हुई हरी मिर्च बारीक कटी

पढ़ें :- मेथी के पत्तों को निकालने के बाद फेंक देती हैं डंठल, तो ऐसे करें इस्तेमाल, बनाएं इसकी टेस्टी चटनी

-11/2 बड़ा चम्मच मूंगफली

-1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर –

 

सबसे पहले पोहा को धोकर तुरंत उसका पानी निकाल लें और एक बड़े कटोरे में अलग रख दें और अब मध्यम आकार का प्याज, हरी मिर्च और कुछ हरा धनिया काट लें और एक पैन गरम करें और मूंगफली को भून लें।इसके बाद उसी कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डालिये और फिर जीरा डालिये और तड़कने दीजिये।अब सभी सब्जियां डालकर 2-3 मिनट तक भूनें।अब पैन को ढककर 1 मिनिट तक पकने दीजिए।इसके बाद उसमे हल्दी और नरम पोहा डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।अब ढककर धीमी आंच पर पकाएं।अंत में धनिया पत्ती और मूंगफली के दानों से सजाकर पोहा परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...