अंबेडकर नगर(ब्यूरो) जनपद में साइकिल व मोटरसाइकिल का चोर गिरोह काफी सक्रिय हो चुका है जिस के रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन डोर टू डोर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी तथा अपर पुलिस अधीक्षक अनीश कुमार मिश्रा के तहत चेकिंग अभियान पूरे जनपद में आए दिन चोरों की तलाश के लिए जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि कहीं पर किसी भी जगह चोर गिरोह घटना को अंजाम न दे सके।
वही अलीगंज थाना क्षेत्र ममरेजपुर गांव के समीप चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने का प्लान चोरों के तहत बनाया जा रहा था। इतने में मुखबिर की सूचना के मुताबिक तत्काल अलीगंज की पुलिस पहुंच कर चोरों को धर दबोचा मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए मोटरसाइकिल एक चोर गिरोह में शामिल गुरु प्रसाद पुत्र पतिराम अमन कुमार पुत्र श्री राम राहुल कुमार उपाध्याय पुत्र राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय यह सभी अभियुक्त अलीगंज थाना के निवासी हैं पकड़ी गई 5 मोटर ग्राम ओदरा से तथा 15 मोटरसाइकिल अलीगंज से चोरी करने का कबूल चोर गिरोह द्वारा बताया गया।
उन लोगों के खिलाफ धारा 170 धारा 24 धारा 130 धारा 128 धारा 218 धारा 308 धारा 26 की 181 धारा 193 धारा 379 आदि धाराओं चोरों को जेल भेज दिया गया है वहीं दूसरी तरफ राजेसुलतानपुर थाना के देवरिया बाजार के दुकानदार शेर बहादुर सिंह के यहां चोरी का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया गया
अजय कुमार तिवारी