1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान में सियासी बवाल: गहलोत हो सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर, सामने आया नए दावेदार का नाम

राजस्थान में सियासी बवाल: गहलोत हो सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर, सामने आया नए दावेदार का नाम

गहलोत गुट के विरोध के बाद से पायलट के हाथ से एक बार सत्ता छीनती नजर आ रही है. प्रदेश में मचे इस घमासान के बीच अब सवाल है कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?राजस्थान मुख्यमंत्री पद को लेकर शुरू हुए घमासान की आग अब कांग्रेस अध्यक्ष पद तक पहुंच गई है.

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में सियासी खींचतान बढ़ती जा रही है. गहलोत खेमे ने सचिन पायलट के नाम पर बगावत कर दी है. इसको लेकर कांग्रेस की आंतरिक कलह फिर सामने आ गई है. गहलोत गुट के विरोध के बाद से पायलट के हाथ से एक बार सत्ता छीनती नजर आ रही है. प्रदेश में मचे इस घमासान के बीच अब सवाल है कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?राजस्थान मुख्यमंत्री पद को लेकर शुरू हुए घमासान की आग अब कांग्रेस अध्यक्ष पद तक पहुंच गई है.

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

वहीं, इस घमासान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से अशोक गहलोत बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इसके बाद केसी वेणुगोपाल अध्यक्ष पद के लिए नए दावेदार बनकर सामने आए हैं. जयुपर से रवाना होकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन वहां से सीधे सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंच गए हैं, जहां कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं.

एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे. साथ ही उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे. इसके बाद वह फैसला करेंगीं कि आगे क्या करना है?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...