नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Porsche ने भारत में नई कार Cayenne Coupe लॉन्च कर दिया गया है। यह कूप एसयूवी दो वर्जन- Cayenne Coupe और Cayenne Turbo Coupe में बाजार में उतारी गई है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1.31 करोड़ और 1.97 करोड़ रुपये है। आइए जानते हैं पोर्श केयैन कूप के फीचर्स के बारे में,….
पोर्श केयैन कूप के फीचर्स
- दोनों कारों में फ्रंट में पोर्श की सिग्नेचर 4-डॉट एलईडी डीआरएल और पीछे की तरफ बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) पर एक तरफ से दूसरी तरफ तक लंबी टेललाइट है।
- स्लोपिंग रूफलाइन और 20-इंच के अलग अलॉय वील्ज नई कूप एसयूवी को स्टैंडर्ड केयैन से अलग बनाते हैं।
- कूप केयैन स्लोपिंग रूफलाइन के चलते स्टैंडर्ड केयैन के मुकाबले 43mm छोटी, लेकिन पीछे की तरफ से 18mm चौड़ी है।
- इसमें कंपनी की पनामेरा और केयैन कारों जैसा डैशबोर्ड लेआउट है।
- कार में 12.3-इंच की टचस्क्रीन, एसी और ऑडियो कंट्रोल्स के लिए फेदर-टच बटन और 3-स्पोक स्टीयरिंग वील हैं।
- इस नई कूप एसयूवी में कल्कंटारा रूफलाइन और पैनोरमिक ग्लास रूफ के साथ ब्लैक इंटीरियर दिया गया है।
- पोर्श की इस नई एसयूवी में ऑटो एलईडी हेडलैम्प, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, 18-तरफ अजस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं।
- स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8-एयरबैग्स, Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट और हिल-डिसेंट असिस्ट फीचर दिए गए हैं।
- पोर्श केयैन कूप के बेस मॉडल में 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, V6 पेट्रोल इंजन है, जो 340hp की पावर और 450Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- टॉप मॉडल, यानी केयैन टर्बो कूप में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 550hp की पावर और 770Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
- दोनों इंजन 8-स्पीड, टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।