नई दिल्ली : नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर II के पोस्ट पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिविल इंजीनियर के पोस्ट पर योग्य कैंडिडेट्स की आवश्यकता है तथा कुल 52 खाली पद भरे जाने हैं।
जिन कैंडिडेट्स को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा, वे 27,500/- रुपए से 97,350/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे। अप्लाई करने और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी ऑफिशियल पोर्टल ncrtc.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक केंडिडेट इन पोस्ट पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। केंडिडेट के पास सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क्स में कम से कम 01 साल का अनुभव होना भी आवश्यक है।
आवेदन करने जा रहे केंडिडेट की आयु 14 नवंबर 2020 तक 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
अपना आवेदन दर्ज करने के लिए किसी भी श्रेणी के केंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को इस पते पर अपने डॉक्यूमेंट्स भेजने होंगे। करियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -110049 ।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://ncrtc.in/uploads/382020JuniorEngineeroncontractbasis.pdf