मुंबई: बीते दिन अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर रिलीज हो गया, जिसके बाद अक्षय कुमार के कई मीम्स वायरल होने शुरू हो गए। फैंस ने सोशल मीडिया पर कई तरह तरह के रिएक्शन दिये। उसी के बाद आज भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘दुर्गावती’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया
अमेजन प्राइम वीडियो ने 9 लॉन्ग अवेटेड फिल्मों की एक लिस्ट अनाउंस की है जिनका प्रीमियर सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होगा। भूमि ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर किया और लिखा कि यह फिल्म 11 दिसंबर को सभी की मोबाइल स्क्रीन पर अवेलेबल होगी।
रिलीज डेट शेयर करने के साथ-साथ, एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को फिल्म की एक झलक देने के लिए इसका पहला पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में भूमि ने सफेद रंग की लॉन्ग कुर्ती पहनी है और उनके बाल थोड़े बिखरे हुए दिख रहे हैं साथ ही वह घुटने टिका कर जमीन पर बैठी हैं। उनके पीछे एक विशाल दरवाजा है जो कि काफी रहस्यमयी लग रहा है।
पोस्टर को शेयर करते हुए भूमि ने कैप्शन में लिखा, ‘इस दरवाजे के पीछे क्या है, आपको जल्दी पता चलेगा। दुर्गावती दुनियाभर में 11 दिसंबर 2020 को रिलीज हो रही है, @primevideoin.’ फिल्म के पोस्टर को देख कर कहा जा सकता है कि यह एक एक्साइटिंग और प्रॉमिसिंग प्रोजेक्ट है जिसका दर्शकों को इंतजार होना जायज है।