पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। वहीं, महागठबंधन के दावे सिर्फ कागजी ही साबित हुए। वहीं, एग्जिट पोल के आंकड़े भी पूरी तरह से फेल साबित हो गए। एनडीए की जीत के बाद बिहार के गली और चौराहों पर पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं।
जीत का ताल ठोकने वाली डबल इंजन की सरकार ने रचा इतिहास, बिहार में का बा… नीतीशे कुमार बा जैसे दर्जनों पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही पटना में भी बीजेपी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए जाने का सिलसिला जारी हो गया है।
इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है और बिहार की जनता का धन्यवाद किया गया है। बता दें कि बिहार चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है।
अब एनडीए को बहुमत मिल गया है और बीजेपी एनडीए में सबसे बड़ा दल बना है। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है। आज शाम पांच बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंचेंगे, साथ ही पीएम मोदी शाम को 6 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे।