1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. बाजार में लॉन्च हुआ दमदार इलेक्ट्रनिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 180 Km

बाजार में लॉन्च हुआ दमदार इलेक्ट्रनिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 180 Km

बढ़ते महंगाई को देखते हुए कई सारे आटो कंपनीयां बाजार में इलेक्ट्रानिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसी क्रम में इन दिनों Komaki  कंपनी ने अपना नया Komaki LY Pro स्कूटर मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की खासियत यह है कि इसमें दो बैटरी दी जा रही हैं। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बढ़ते महंगाई को देखते हुए कई सारे आटो कंपनीयां बाजार में इलेक्ट्रानिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसी क्रम में इन दिनों Komaki  कंपनी ने अपना नया Komaki LY Pro स्कूटर मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की खासियत यह है कि इसमें दो बैटरी दी जा रही हैं।

पढ़ें :- ST Electric Scooter Launch Date: इन दिन लॉन्च हो सकती है iQube Electric ST, जाने क्या है फीचर्स और कीमत

कंपनी ने इसमें काफी दमदार फीचर्स के साथ-साथ शानदार बैटरी भी दिया है। जो लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रही है। बताया जा रहा है कि इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 85 Km और दोनों बैटरी चार्ज होने में एक बार में 180 Km तक चलती हैं।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 62 किलोमीटर प्रतिघंटा टॉप स्पीड देता है। स्कूटर की दोनों बैटरी पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। सड़क हादसे से बचाने के लिए इसमें एडवांस एंटी-स्किड तकनीक दी जा रही है। इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर हैं।

Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरूआती कीमत 1,37,500 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। इसमें दी जा रही बैटरी 62V 32AH पावर की हैं।

पढ़ें :- कार लेने की सोच रहे हैं तो ये है सस्ती और अच्छी कार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...