नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर एम शब्द से शुरू होने वोले तानाशाहों के नाम गिनाये है। उन्होंने अपने ट्वीट में मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविक, मुबारक, मोबुतू, मिकोमबेरो और मुशर्रफ का जिक्र किया है। इस तरीके बिना नाम लिए ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उनका ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब किसानों के आन्दोलन को रोकने के लिए दिल्ली के आस-पास के बार्डरों पर किलेबंदी की जा रही है।
M से Mohandas भी थे – साबरमती के संत, बापू – the greatest apostle of truth and non-violence.
भारत की मिटटी की बात ही अलग है, ये तानाशाह नहीं बुद्ध और महावीर की वसुधा है।
छोड़िये आप नहीं समझेंगे @RahulGandhi ji… https://t.co/wtUn1vI54F
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 3, 2021
पढ़ें :- बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई के नाम से आया ईमेल
वहीं, राहुल गांधी के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एम से मोहन दास भी होते हैं।साबरमती के संत जो पूरे विश्व में अहिंसा के पुजारी कहे गये। भारत की मिट्टी की बात ही अलग है, ये तानाशाह नहीं बुद्ध और महावीर की वसुधा है। छोड़िये आप नहीं समझेंगे राहुल गांधी जी।