1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. शरद पवार से प्रशांत किशोर ने की दूसरी बार मुलाकात, दिल्ली में बढ़ी सियासी अटकलें

शरद पवार से प्रशांत किशोर ने की दूसरी बार मुलाकात, दिल्ली में बढ़ी सियासी अटकलें

देश में तेजी बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में तेजी बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की है। किशोर और पवार की इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई थीं। प्रशांत किशोर की मुलाकात को 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शरद पवार और प्रशांत किशोर के बीच यह मुलाकात दिल्‍ली में हुई, इससे पहले दोनों 11 जून को एनसीपी प्रमुख के मुंबई स्थित आवास पर मिले थे। मीटिंग करीब आधे घंटे चली।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

प्रशांत कुमार, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के ‘रणनीतिकार’ थे। जिन्होंने इस कठिन ‘लड़ाई’ में तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी की कठिन चुनौती के खिलाफ जीत दिलाई थी और ममता की अगुवाई में टीएमसी के तीसरी बार सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...