लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) के बाद कांग्रेस नेता राहुल (Rahul gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जिस तरह से विपक्ष की भूमिका निभाई है उससे कई कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अगर ऐसे ही विपक्ष की भूमिका निभाती रही तो वो जल्द ही सत्ता में वापस कर सकतती है।
नई दिल्ली। लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) के बाद कांग्रेस नेता राहुल (Rahul gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जिस तरह से विपक्ष की भूमिका निभाई है उससे कई कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अगर ऐसे ही विपक्ष की भूमिका निभाती रही तो वो जल्द ही सत्ता में वापस कर सकतती है।
इन सबके बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘जिन लोगों को लगता है कि लखीमपुर कांड (Lakhimpur Violence) की वजह से कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष त्वरित वापसी करेगा, वह गलतफहमी में हैं।’
People looking for a quick, spontaneous revival of GOP led opposition based on #LakhimpurKheri incident are setting themselves up for a big disappoinment.
Unfortunately there are no quick fix solutions to the deep-rooted problems and structural weakness of GOP.
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) October 8, 2021
पढ़ें :- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरा विपक्ष, साक्षी मलिक ने कहा-हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है
बता दें कि खबरों के मुताबिक, प्रशांत किशोर और कांग्रेस (Congress) के बीच बातचीत अब टूट चुकी है और पीके ममता के लिए पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे हैं। बता दें कि, कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कांग्रेस का नाम नहीं लिया है।