1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj Shootout Case : हर शूटर पर यूपी पुलिस ने लगाई 3 डेडीकेटेड टीमें, STF की सभी यूनिट एक्टिव

Prayagraj Shootout Case : हर शूटर पर यूपी पुलिस ने लगाई 3 डेडीकेटेड टीमें, STF की सभी यूनिट एक्टिव

प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दोनों सरकारी गनर की सरेआम हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगा रखी हैं। माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है। उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वालों में अब तक असद की कार का ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दोनों सरकारी गनर की सरेआम हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगा रखी हैं। माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है। उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वालों में अब तक असद की कार का ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case: दो एनकाउंटर, ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई...जानिए उमेश पाल हत्याकांड में अब तक क्या क्या हुआ?

उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग के लिए मुस्लिम हॉस्टल में अपना रूम नंबर 36 देने वाला सदाकत भी गिरफ्तार हो चुका है। हालांकि, 14 दिन बाद भी उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य शूटर असद और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें बढ़ाई गई हैं।

अब 22 टीमें कर रही हैं छापेमारी

प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें छापेमारी और तलाश में लगी हैं। तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है। 4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच के दौरान मिल रही अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने में लगी हैं। अब हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं। एसटीएफ ने भी अपनी सभी टीमों को सक्रिय किया है।

नेपाल भाग गया असद

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : पुलिस ने खत्म किया सस्पेंस, बताया कहां हैं अतीक अहमद के दो बेटे

यूपी एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ यूनिट के साथ-साथ नोएडा और बरेली की टीम को भी लगाया गया। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा असद बहराइच के रास्ते नेपाल चला गया है और वहां जाकर उसने पनाह ली है। वहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है।

साबिर के भाई की मिली लाश, 7 दिन पुरानी है लाश

तीसरे आरोपी अरमान भी फरार है। ये वो शख्स है, जो हमले के वक्त उस मोटरसाइकिल को चला रहा था, जिस पर बैठकर गुड्डू वहां पहुंचा था। चौथा आरोपी है मोहम्मद गुलाम, जिस पर गोली चलाने का इल्जाम है और पांचवा आरोपी है साबिर, जो अतीक अहमद का खास माना जाता है और उसका पूर्व ड्राइवर भी रहा है। इस बीच साबिर के भाई जाकिर का शव मिला है। शूटर साबिर के भाई जाकिर का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि डेडबॉडी 6 से 7 दिन पुरानी है। मृतक की बहन ने शव की शिनाख्त की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जाकिर 6 महीने पहले ही छूटा था जमानत पर

बताया जा रहा है कि जाकिर 10 साल पहले पत्नी की मौत के मामले में जेल भी गया था। जाकिर 6 महीने पहले ही जमानत पर छूट कर आया था। जानकारी के मुताबिक जाकिर 21 फरवरी को कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में रहने वाली बहन गुड़िया और बहनोई अकरम के घर आया था, वह 27 फरवरी को अपने घर के लिए निकला था लेकिन पहुंचा नहीं।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के इस खास कमरे की क्या है कहानी? पुलिस की छापेमारी में मिली थी नोटों की गड्डियां और असलहों का जखीरा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...