1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj Violence: हिंसा में शामिल 40 उपद्रवियों की तस्वीर पुलिस ने की जारी, अब होगी सख्त कार्रवाई

Prayagraj Violence: हिंसा में शामिल 40 उपद्रवियों की तस्वीर पुलिस ने की जारी, अब होगी सख्त कार्रवाई

प्रयागराज में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है। उपद्रवियों को चिन्हित कर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। इस बीच वहां हिंसा में शामिल 40 उपद्रवियों की पुलिस ने तस्वीर जारी की है। इन्हीं तस्वीरों से अब पोस्टर तैयार किए जाएंगे। हिंसा में शामिल लोगों की ये तस्वीरें कैमरों और वीडियो फुटेज के जरिए मिली हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Prayagraj Violence: प्रयागराज में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है। उपद्रवियों को चिन्हित कर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। इस बीच वहां हिंसा में शामिल 40 उपद्रवियों की पुलिस ने तस्वीर जारी की है। इन्हीं तस्वीरों से अब पोस्टर तैयार किए जाएंगे। हिंसा में शामिल लोगों की ये तस्वीरें कैमरों और वीडियो फुटेज के जरिए मिली हैं।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

इसके साथ ही पुलिस ने भी लोगों से अपील की थी कि उपद्रवियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो जरूर सूचना दें। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अटाला बवाल में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर पुराने शहर में शाम तक लग जाएंगे। वीडियो फुटेज के आधार पर कुल 40 उपद्रवियों का पोस्टर जारी किए गए हैं।

बता दें कि, शुक्रवार को नमाज के बाद प्रयागराज के अटाला में जमकर बवाल हुआ था। उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की थी। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने भी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद ही हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई और उसके घर को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया।

 

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...