मुंबई: करवा चौथ का त्योहार ऐसा त्योहार होता है जो पति – पत्नी साथ मिलकर और रोमांटिक बना देते हैं। और बस इसलिए प्रीती जिंटा ने इस साल सबसे लंबा करवा चौथ मनाया है। क्योंकि उन्हें अपने पति के साथ रोमांटिक तरीके से ये त्योहार मनाना था।
इसलिए करवा चौथ के लिए प्रीति ज़िंटा दुबई से उड़ीं और 17 हज़ार किलोमीटर का फासला तय कर लॉस एंजिल्स पहुंची जिससे कि वो अपने पति जीन गुडइनफ के साथ ये त्योहार मना सके।
View this post on Instagram
पढ़ें :- White Costume में Jacqueline Fernandes ने शेयर हॉट तस्वीरें, शिल्पा शेट्टी ने किया ऐसा कमेंट
लॉस एंजिल्स पहुंचने के बाद प्रीति ज़िंटा ने एक ट्वीट कर बताया कि जिन्होंने भी इस साल करवा चौथ मनाया है उनको बताऊं कि ये मेरे लिए सबसे लंबा करवा चौथ था। मैं दुबई से उड़ी और बादलों की दुनिया पार करते हुए लॉस एंजिल्स पहुंची।
लेकिन सब कुछ अच्छा था। प्रीती ने बताया कि उन्हें ये सफर बिल्कुल भी भारी नहीं लगा क्योंकि अंत में उन्हें अपने पति परमेश्वर की झलक मिल गई। गौरतलब है कि प्रीती ज़िंटा आईपीएल सीज़न में दुबई में अपनी टीम का उत्साहवर्धन कर रही हैं।