1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Preity Zinta Marriage Anniversary: प्रीति और जीन गुडएनफ की शादी के 7 सात साल पूरे, एक्ट्रेस बोली- यकीन नहीं हो रहा …

Preity Zinta Marriage Anniversary: प्रीति और जीन गुडएनफ की शादी के 7 सात साल पूरे, एक्ट्रेस बोली- यकीन नहीं हो रहा …

बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की जीन गुडएनफ से शादी को सात साल हो चुके हैं और उन्हें इस पर 'विश्वास नहीं हो रहा' है। प्रीति (Preity Zinta) ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Preity Zinta marriage anniversary: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की जीन गुडएनफ से शादी को सात साल हो चुके हैं और उन्हें इस पर ‘विश्वास नहीं हो रहा’ है। प्रीति (Preity Zinta) ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की।

पढ़ें :- Preity Zinta Birthday Special: डिंपल गर्ल का अभिषेक बच्चन से लेकर विदेशी क्रिकेटर तक रही अफेयर की अफवाह

आपको बता दें, वीडियो में वह स्विमिंग पूल (swimming pool) में साथ समय बिताते हुए जीन गुडएनफ (Jean Goodenough) की आंखों पर हाथ रखे हुए हैं। उन्होंने क्लिप में कई सेल्फी भी खिंचवाईं। प्रीति और जीन (Preity Zinta and jean) ने कैमरे की तरफ देखते हुए एक-दूसरे को किस किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

“सालगिरह मुबारक हो प्रिये। यकीन नहीं हो रहा कि हमारी शादी को 7 साल हो गए हैं। यहां ढेर सारी खुशियों और शानदार यादों से भरी कई और सालगिरहें हैं… #happyanniversay #Leapyearwedding #ting,” उन्होंने लिखा। प्रीति और जीन ने 2016 में लॉस एंजिल्स में एक अंतरंग समारोह में शादी की थी। वह 2021 में मां बनीं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...