बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की जीन गुडएनफ से शादी को सात साल हो चुके हैं और उन्हें इस पर 'विश्वास नहीं हो रहा' है। प्रीति (Preity Zinta) ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की।
Preity Zinta marriage anniversary: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की जीन गुडएनफ से शादी को सात साल हो चुके हैं और उन्हें इस पर ‘विश्वास नहीं हो रहा’ है। प्रीति (Preity Zinta) ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की।
आपको बता दें, वीडियो में वह स्विमिंग पूल (swimming pool) में साथ समय बिताते हुए जीन गुडएनफ (Jean Goodenough) की आंखों पर हाथ रखे हुए हैं। उन्होंने क्लिप में कई सेल्फी भी खिंचवाईं। प्रीति और जीन (Preity Zinta and jean) ने कैमरे की तरफ देखते हुए एक-दूसरे को किस किया।
View this post on Instagram
“सालगिरह मुबारक हो प्रिये। यकीन नहीं हो रहा कि हमारी शादी को 7 साल हो गए हैं। यहां ढेर सारी खुशियों और शानदार यादों से भरी कई और सालगिरहें हैं… #happyanniversay #Leapyearwedding #ting,” उन्होंने लिखा। प्रीति और जीन ने 2016 में लॉस एंजिल्स में एक अंतरंग समारोह में शादी की थी। वह 2021 में मां बनीं।