1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गीता प्रेस पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कहा-पिछले जन्म के पूर्ण का फल है जो मैं कार्यक्रम का हिस्सा बना

गीता प्रेस पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कहा-पिछले जन्म के पूर्ण का फल है जो मैं कार्यक्रम का हिस्सा बना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) पत्नी और देश की प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद के साथ शनिवार गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वो सीधे गोरखपुर सर्किट हाउस गए, जहां कुछ देर आराम करने के बाद राष्ट्रपति गीत प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए निकल गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) पत्नी और देश की प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद के साथ शनिवार गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वो सीधे गोरखपुर सर्किट हाउस गए, जहां कुछ देर आराम करने के बाद राष्ट्रपति गीत प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए निकल गए।

पढ़ें :- लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर जरुर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी है : राहुल गांधी

गीता प्रेस (Geeta Press) पहुंचते ही महामहिम ने लीला चित्र मंदिर में देवी- देवताओं के चित्रों का दर्शन करने के बाद मंच पर पहुंचे।गीता प्रेस में बने मंच पर महामहिम और देश की प्रथम महिला का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी को अंगवस्त्र और पुष्प भेंट किया गया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में दो पुस्तकों का विमोचन किया। इसमें तीन सौ रंगीन चित्रों के साथ आर्टपेपर पर प्रकाशित ‘श्रीरामचरितमानस’ और गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयंदका द्वारा लिखित ‘गीता तत्वविवेचनी’ के परिवर्धित संस्करण शामिल है।

महामहिम रामनाथ कोविंद ने कहा कि गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष में हिस्सा लेने के बाद मुझे महसूस हो रहा है कि पिछले जन्म में मैंने कुछ अच्छे कर्म किए थे जो इस कार्यक्रम का आज मैं हिस्सा बना हूं। गीता प्रेस के कर्मचारियों की मेहनत की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

 

पढ़ें :- Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर रवाना, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...