वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दिवाली का तोहफा दिया। वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 17 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनकी कुल लागत 614 करोड़ रुपये है। पीएम ने कहा कि काशी में जो भी हो रहा है वो बाबा विश्वनाथ की कृपा से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है। गंगा घाटों की रौनक बढ़ गई है और गलियों की सूरत बदल गई है। इसके बाद पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की कुछ योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी काशी नहीं रुकी, लगातार काम जारी रहा। यूपी में कोरोना काल में विकास कार्य नहीं रुका, इसके लिए योगीजी की टीम को बहुत बधाई।
पीएम ने कहा कि वाराणसी में शहर-देहात की विकास योजनाओं में संस्कृति-आधुनिकता का ध्यान रखा जा रहा है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वहां के लोगों से भी बातचीत की। पीएम ने किसानों, कारोबारियों और आम नगारिकों के लिए काशी में किए गए सरकार के प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए भविष्य की योजनाओं की झलक भी दिखायी।
रेहडी ठेला पटरी कारोबारियों से लेकर बुनकरों तक पर बात करते हुए आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के प्रयासों से अवगत कराया तो योजनाओं की एक एक कर जरूरत और उसके लाभों से भी अवगत कराया। काशी को काशी और काशी सभी को प्रकाशित करती है। काशी का आशीर्वाद साक्षात महादेव का आशीर्वाद है, ऐसे में कोई काम बड़ा नहीं होता। पीएम ने दीपावली, गाेवर्धपन पूजा और भैयादूज की बधाई दी।