नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार सितंबर को भारत के पुराने दोस्त रूस के दौरे पर जा रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी वहां दो दिनों तक रूकेंगे। विदेश सचिव विजय गोखले ने सोमवार को इस दौरे को लेकर एक प्रेस कांन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होने प्रधानमंत्री के रूस दौरे के बारे में जानकारी देते यह बात बताई।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 4 सितंबर की सुबह पीएम मोदी ब्लादिवोस्तोक पहुंचेंगे और 5 तारीख की शाम को वह वहां से नई दिल्ली के लिए वापस चलेंगे।
विदेश सचिव ने आगे कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे के दो मुख्य उद्देश्य है। उन्हें रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही, वे 20वें भारत रूस वार्षिक बैठक करेंगे।