1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक और वंदे मातरम ट्रेन का करेंगे उद्घाटन, जाने कहां से कहां तक चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक और वंदे मातरम ट्रेन का करेंगे उद्घाटन, जाने कहां से कहां तक चलेगी

नये साल में एक और बंदे  मातरम ट्रेन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी| इसको लेकर वाकिफ भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express: नये साल में एक और बंदे  मातरम ट्रेन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी| इसको लेकर वाकिफ भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

अधिकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि , ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और एक साइड की यात्रा करीब साढ़े पांच घंटे में पूरी होगी। रेलवे काटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को करेंगे|

क्या रहेगी टाइमिंग

उन्होंने आगे कहा, ‘यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह करीब 6.45 बजे रवाना होगी और दोपहर करीब 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन दोपहर 2 बजे नागपुर से चलकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वर्तमान में सुपरफास्ट ट्रेनों को नागपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे लगते हैं, हालांकि यह ट्रेन लगभग साढ़े पांच घंटे में दूरी तय करेगी।’

बताया गया कि 2023 में सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना है।

 

पढ़ें :- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमले करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...