अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में ऐतिहासिक पितेश्वरनाथ धाम परिसर में 5100 दीये जलाए गए। शाम ढ़लते ही एक साथ दीये जले तो अद्भुत नजारा सामने आया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि पूरा कार्यक्रम राष्ट्र के नाम समर्पित है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य “लोकल फॉर वोकल” अभियान को बल देना हैं । स्वदेशी दीपावली का पहला दीया देश के नाम, दूसरा देश की रक्षा में जुटे जवानों के नाम, तीसरा अन्नदाताओं के नाम, चौथा कोरोना वारियर्स के सम्मान में व पांचवां दीया भव्य राम मंदिर के नाम समर्पित रहा। विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की नींव को मजबूत करने वाला संगठन है। प्रांत सह मंत्री अभिषेक हरि सिंह अपने स्तर से देशवासियों को जागरूक करने के लिए आयोजित किए जाने वाले हर कार्यक्रमों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करके दीपावली मनाने के लिए कार्यक्रम के माध्यम से सभी को प्रेरित किया जा रहा है। दीपदान कार्यक्रम अद्भुत रहा। देर रात तक दीये जगमगाते रहे। इसी बीच लोग भक्ति की मंदाकिनी में गोते भी लगाते रहे। कार्यक्रम में नगर मंत्री अंकुर पांडेय , जिला एस.एफ.डी प्रमुख मुर्तुजा हुसैन , जिला सोशल मीडिया प्रमुख हिमांशु अग्रहरि , जिले के विशेष आमंत्रित सदस्य गौतम कुमार , सूरज सिंह , शिवम शर्मा , प्रमोद दुबे, अनिकेत निषाद एवं इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।